गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में इस बार के नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अजब-गजब रंग दिखने को मिल रहे हैं। गौरेला नगर पालिका में पारंपरिक दलों से परे, एक निर्दलीय प्रत्याशी ने आम जनता के सहयोग और चंदे से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आज वह चंदे से एकत्र किए गए 15 हजार रुपये लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने तहसील कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत की और जनता के पैसों से चुनाव लड़ने की वजह बताई।
आपको बता दें कि गौरेला नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का नामांकन फॉर्म खरीदने वाले शख्स का नाम प्रदीप सोनी उर्फ डब्लू है, जो कि गौरेला के वार्ड नंबर 3 के रहने वाले हैं। प्रदीप सोनी ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि, “जनता ने मुझसे कहा कि आप चुनाव लड़िये और अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो हम चंदा देंगे। लोगों ने 15,000 रुपये जुटाए, जिससे मैं नामांकन फॉर्म खरीदने आया हूं। अब तक करीब 50,000 रुपये का चंदा इकट्ठा हो चुका है, और मुझे पूरा भरोसा है कि 5 लाख रुपये तक का सहयोग मिल जाएगा।”
भाजपा और कांग्रेस से ऊब चुकी है जनता
प्रदीप ने बताया कि लोग भाजपा और कांग्रेस से ऊब चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि, “शहर में कोई काम नहीं हो रहा है। भ्रष्टाचार का आलम है। जनता चाहती है कि एक ईमानदार व्यक्ति नगर पालिका का नेतृत्व करे।” इस दौरान प्रदीप ने खुद को योग्य और अनुभवी बताते हुए कहा, “मैं राजनीति शास्त्र में एमए हूं। मुझे पता है कि नगरपालिका को कैसे ईमानदारी और पारदर्शिता से चलाना है। मेरा उद्देश्य लोगों के विश्वास को कायम रखना और शहर के विकास को प्राथमिकता देना है।”
उन्होंने यह भी बताया कि चंदा देने वाले लोग वही हैं, जो जमीनी स्तर पर बदलाव चाहते हैं। “ये वे लोग हैं, जो अपने दर्द को समझते हैं और शहर के हालात बदलने का सपना देखते हैं। उनके सहयोग से मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं।”
देखें VIDEO
नगरीय निकाय चुनाव के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें