कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश समेत पूरे देशभर में आज दिवाली की त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। अपने-अपने घरों को फूलों से सजाने लोग सुबह से ही जुट गए हैं। वहीं इस त्योहार की पूर्व संध्या पर जबलपुर का गौरी घाट दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। मां नर्मदा नदी तट के किनारे 51 हजार दीप प्रज्वलित कर सजाया गया था जिसकी रौशनी से पूरा गौरी घाट जगमग हो गया। 

पॉवर गॉशिप: घोटालों की सूची और चुनावी सौदा… मंत्री जी का चुनावी तंत्र मंत्र… कम से कम ऐसा तो न बोलिए…कलेक्टर साहब पर भारी पड़ गए नेताजी…गुम गए बिल्ले, बदला चुनाव…

इस दीपोत्सव को देखने के लिए सांसद राकेश सिंह और तमाम संत शामिल हुए। महाआरती के बाद सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने दीपोत्सव का आनंद लिया। बता दें कि गौरी घाट पर हर साल दिवाली पर दीपोत्सव का आयोजन होता है। इसे देखने के लिए शहर भर से लोग बड़ी संख्या में जुटते हैं।

देर रात घर में लगी भीषण आग, अलमारी में रहे ढाई लाख कैश समेत लाखों के गहने जलकर स्वाहा  

सांसद राकेश सिंह ने इस अभूतपूर्व दृश्य को देखने के बाद कहा, दीपोत्सव का यह कार्यक्रम पिछले साल शुरू किया गया था। संतों का आदेश था कि यह पर्व हर साल मनाना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक दीपक लेकर आते हैं और तय स्थान पर दीपक रखकर जलाते हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus