राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन कर दिया है. जिसका अध्यक्ष पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन को बनाया है. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन को सरकार ने मंत्री का दर्जा दिया है. जिसके संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें ः अघोषित बिजली कटौती को लेकर युवक कांग्रेस का हल्ला बोल, जिलाध्यक्ष समेत 60 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में आयोग के गठन की घोषणा की थी. जिसके बाद बीते गुरुवार को सरकार ने पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन को पिछड़ा कल्याण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया.
इसे भी पढ़ें ः ‘राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग’ पर संग्राम, बीजेपी और कांग्रेस ने कर दी ये बड़ी गलती, बयानबाजी के बाद धनोपिया ने किया पटाक्षेप
बता दें कि गौरीशंकर बिसेन मध्य प्रदेश की 13वीं विधानसभा के सदस्य हैं. गौरीशंकर बिसेन एक कृषक व एमएससी होने के साथ खेल और पर्यटन के क्षेत्र में विशेष रुचि रखते हैं, वे अपने क्षेत्र बालाघाट और सिवनी जिले में ‘किसानपुत्र’ उपनाम के साथ प्रसिद्ध हैं.
इसे भी पढ़ें ः भारतीय किसान संघ ने किया देश व्यापी आंदोलन का ऐलान, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा धरना