Gautam Adani Enterprises Share : अडानी ग्रुप के प्रमोटर गौतम अडानी ने ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. गौतम अडानी ने सितंबर 2023 से अडानी एंटरप्राइजेज में 2% से अधिक हिस्सेदारी खुले बाजार से खरीदी है.

अडानी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार (14 जून) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि अडानी ग्रुप और उससे जुड़ी कंपनियों के प्रमोटरों ने अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर खुले बाजार के जरिए खरीदे हैं.

प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 2.02% बढ़कर 73.95% हुई (Gautam Adani Enterprises Share)

इस अधिग्रहण से पहले कंपनी में कुल वोटिंग कैपिटल या वोटिंग अधिकार वाले शेयरों में प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी 71.95% थी, जो खुले बाजार में खरीद के बाद 2.02% बढ़कर 73.95% हो गई है. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 4 जून को 25% तक की गिरावट आई, जबकि पिछले कुछ सत्रों में इसमें काफी तेजी देखने को मिली थी.

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में इस साल अब तक 12 फीसदी की तेजी आ चुकी है. जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि, मई 2024 तक कंपनियां इस गिरावट से पूरी तरह उबर चुकी थीं.

कंपनी का शेयर 1.37 फीसदी बढ़कर 3,269 रुपये पर बंद हुआ

कंपनी का शेयर आज 1.37 फीसदी बढ़कर 3,269 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप भी 3.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं, पिछले छह महीने में इसके शेयर में 9 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 33.04 फीसदी रिटर्न दिया है.