Gautam Adani Net Worth : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के दिन यानी 4 जून को गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा था, जिसमें उन्हें 24.9 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. लेकिन बुधवार को देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने की खबर के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की है. बुधवार को शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के कई शेयरों में तेजी आई, जिसके बाद गौतम अडानी एक बार फिर 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गए हैं.

एक बार फिर 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हुए (Gautam Adani Net Worth)

चुनाव नतीजों के एक दिन बाद यानी बुधवार को गौतम अडानी की कुल संपत्ति में 5.59 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद वह दुनिया के 14वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.  उनकी नेटवर्थ 103 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है.

दूसरी तरफ एशिया के सबसे अमीर शख्स की बात करें तो रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी 109 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि गौतम अडानी दूसरे नंबर पर हैं.  आपको बता दें कि बुधवार को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 2.20 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था.

मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में 18 फीसदी की गिरावट

मंगलवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों में करीब 18 फीसदी की गिरावट देखी गई.  यह गिरावट 4 जून को शुरुआती रुझान में इंडिया अलायंस को 272 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाए जाने के बाद देखी गई.  इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में रिकॉर्ड उछाल देखा गया, जिसके बाद यह 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गया.

रिलायंस के शेयरों में भी 10 फीसदी की गिरावट

वहीं, 4 जून को रिलायंस ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट देखी गई, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है.  मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के निवेशकों को 1.67 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.  इससे पहले सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 3,029 रुपये पर पहुंच गए थे.