स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी देश की सर्वकालिक टेस्ट टीम चुनी है जिसमें कई ऐसे दिग्गजों को चुना है जिनके साथ उन्होंने या तो खेला है ये फिर खेलते देखा है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जो चौकाने वाले नहीं हैं लेकिन गौतम गंभीर ने इस टीम का कप्तान न तो एम एस धोनी को चुना है, न ही विराट कोहली का चुना है, और न ही सौरव गांगुली को चुना है।

 

दरअसल गौतम गंभीर ने अपनी इस सर्वकालिक भारतीय टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर वीरेंन्द्र सहवाग, और सुनील गावस्कर को चुना है, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए राहुल द्रविड़ को सेलेक्ट किया है, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सचिन तेंदुलकर को चुना है, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को चुना है, इतना ही नहीं 6वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एम एस धोनी को चुना है। तो वहीं गंभीर की इस टीम में एकमात्र ऑलराउंडर के तौर पर कपिल देव चुने गए हैं।वहीं गेंदबाजी की बात करें तो हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को टीम में शामिल किया गया है।

 

और इस टीम में गौतम गंभीर ने कप्तानी के लिए अनिल कुंबले को चुना है, पहले भी गौतम गंभीर अनिल कुंबले की कप्तानी की खूब तारीफ करते आए हैं, गौतम गंभीर ने कई बार ये जिक्र किया है कि अनिल कुंबले को अगर कप्तानी का ज्यादा मौका मिला होता तो वो सारे रिकॉर्ड तोड़ देते।