Gautam Gambhir : टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी केकेआर के फैंस पर खूब प्यार लुटाया है. एक इमोशनल वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी बात रखी.

गौतम गंभीर और कोलकाता नाइट राइडर्स के रास्ते अब अलग हो गए हैं. राहुल द्रविड़ के बाद गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है. वे 2027 तक ये जिम्मेदारी निभाएंगे. इस दौरान गंभीर किसी दूसरी टीम को कोचिंग नहीं दे सकते. 2024 में बतौर मेंटोर केकेआर को चैंपियन बनाने के बाद गंभीर ने अब केकेआर फैंस पर खूब प्यार लुटाया है. उन्होंने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें अपनी भावनाओं का जिक्र किया. गंभीर ने केकेआर फैंस से ये भी उम्मीद की है कि अब सभी मिलकर नीले रंग के लिए सपोर्ट करें.

गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘आइए कोलकाता, आइए कुछ नई विरासतें बनाएं. कोलकाता और केकेआर फैंस को समर्पित’…

‘जब आप हारते हैं तो मैं हारता हूं’

गौतम गंभीर ने वीडियो में कहा ‘जब आप मुस्कुराते हैं तो मैं मुस्कुराता हूं, जब आप रोते हैं तो मैं रोता हूं, जब आप जीतते हैं तो मैं जीतता हूं, जब आप हारते हैं तो मैं हारता हूं, मैं तुम पर विश्वास करता हूं,और मैं आप जैसा बन गया हूं. मैं कोलकाता हूं. मैं आप में से एक हूं.’

गौतम गंभीर वीडियो में आगे कहते हैं कि ‘अस्वीकृतियों ने मुझे कुचल दिया है लेकिन आपकी तरह मैं आशा को गले लगाकर उठता हूं, मैं हर दिन हराया जाता हूं लेकिन आपकी तरह मैं अभी भी हारा नहीं हूं. वह मुझे मशहूर होने के लिए कहते हैं, मैं उन्हें विनर बनने के लिए कहता हूं, मैं आप कोलकाता हूं, मैं आप में से एक हूं.’

गौतम गंभीर वीडियो में आगे कहा ‘हम एक बॉन्ड हैं, एक कहानी, एक टीम हैं. अब समय आ गया है कि हम साथ मिलकर विरासत बनाएं, बड़ी और साहसिक पटकथाएं लिखें. पटकथाएं बैंगनी स्याही में नहीं बल्कि नीले रंग में, भारत के अनमोल नीले रंग में. हम एक-दूसरे से वादा करते हैं कि हम कभी अकेले नहीं चलेंगे. तिरंगे के लिए कंधे से कंधा मिलाकर, हाथ में हाथ डालकर चलेंगे. यह सब हमारे भारत के लिए होगा.

केकेआर को तीन बार चैंपियन बनाया

दरअसल, गौतम गंभीर और केकेआर का रिश्ता पुराना और खास है. गंभीर ने 2012 और 2014 में बतौर कप्तान इस टीम को चैंपियन बनाया था. फिर 2024 में बतौर मेंटोर इस फ्रेंचाइजी को तीसरा खिताब दिला दिया. आईपीएल 2024 से ठीक पहले ही वो टीम के साथ जुड़े थे.