Gautam Singhania Raymond MD : रेमंड ने एक बार फिर गौतम हरि सिंघानिया को अगले 5 साल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. कंपनी के इस फैसले को रेमंड की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी.

गौतम सिंघानिया का नया कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा.

गौतम सिंघानिया का नया कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी. कंपनी ने पुष्टि की कि यह पुनर्नियुक्ति स्टॉक एक्सचेंज सर्कुलर की आवश्यकता के अनुसार की गई है.

रेमंड के शेयरधारक सलाहकार फर्म ने कुछ दिन पहले सिंघानिया की नियुक्ति का विरोध किया था. फर्म ने गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा और धन के दुरुपयोग मामले की स्वतंत्र जांच की भी सलाह दी थी.

फर्म ने दी थी गौतम बोर्ड से इस्तीफा देने की सलाह (Gautam Singhania Raymond MD)

फर्म ने यह भी सलाह दी थी कि गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी को रेमंड बोर्ड से इस्तीफा दे देना चाहिए. फर्म ने कहा था कि तलाक का मुद्दा सुलझने तक उन्हें बोर्ड का हिस्सा नहीं रहना चाहिए और स्वतंत्र जांच जारी रहनी चाहिए.