यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल में हुई समलैंगिकों की शादी शहरभर में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग हैरान हैं. एक तरफ तो सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध बताने वाले धारा-377 की समीक्षा की बात कही है, वहीं दूसरी तरफ यवतमाल में हुई शादी से यहां के लोग शॉक्ड हैं.
दरअसल यवतमाल के ही रहने वाले ऋषि मोहनकुमार सठवाने ने वियतनाम के नागरिक विन से शादी कर ली है. ये दोनों पुरुष अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कंपनी में साथ काम करते हैं. ये शादी 30 दिसंबर को ऋषि के परिजनों की मौजूदगी में हुई.
यवतमाल का ऋषि मोहनकुमार इंजीनियर है. आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करने के बाद वो विदेश चला गया था. उसके पास ग्रीन कार्ड भी है. बताया जा रहा है कि पहले इसके घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन बेटे के जिद के आगे झुक गए.