Gaya Bomb Blast: बिहार के गया में आज बुधवार को एक कबाड़ी की दुकान के बाहर हुए बम विस्फोट में दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे. वहीं, जांच के दौरान बम निरोधक की टीम को एक तीसरा बम भी मिला है. हालांकि, यह बम ज्यादा शक्तिशाली नहीं था.

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक कबाड़ी की दुकान में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें दुकानदार की एक ऊंगली कट गई थी. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि कबाड़ी की दुकान में बार-बार बम का मिलना और विस्फोट होना हादसा है या साजिश?

इलाके में दहशत का माहौल

दरअसल गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेल बीघा डोम टोली के पास कबाड़ी की दुकान के बाहर बम विस्फोट हुआ था. हादसे में बुरी तरह घायल हुए दोनों बच्चों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बम विस्फोट होने से इलाके में इलाके में दहशत का माहौल है.

निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज किया तीसरा बम

वहीं, बम विस्फोट की सूचना मिलते ही एएसपी पीएन साहू सहित कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मौके पर एफएसएल की टीम और बम निरोधक दस्ता की टीम भी पहुंची. जांच के दौरान घटना स्थल से तीसरा बम भी बरामद किया गया, जिसे निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज कर दिया. हालांकि बम कम शक्तिशाली था, लेकिन इस तरह सरेआम बम बरामद होने से लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘सम्राट चौधरी को शर्म से डूब कर मर जाना चाहिए’, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को दी गलती सुधारने की सलाह

थाना अध्यक्ष ने कही ये बात

मामले को लेकर कोतवाली थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि, कम शक्तिशाली वाला यह बम था. प्रथमदृष्टया पता लग रहा है कि दीपावली वाला बारूद इसमें भरा हुआ था. फिलहाल जांच की जा रही है. बता दे कि घायल बच्चे का नाम लक्ष्मण और बादल है जो आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे कूड़े कचरे को उठाकर कबाड़ी की दुकान में बेचने का काम करता था. इसी दौरान दोनों बच्चे बोरो में कचरे को भरकर कबाड़ी दुकान में बेचने के लिए पहुंचे थे, तभी जमीन पर बोरी रखते ही उसमें ब्लास्ट हो गया.

ये भी पढ़ें-‘मैं हूं अंधा सुशासन बाबू’, आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक ने नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला