गया। जिले के शेरघाटी के चांपि गांव में देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां अज्ञात अपराधियों ने वार्ड सदस्य केशरी देवी (48) और उनके पति प्रदीप यादव (57) की गला रेतकर हत्या कर दी। दंपती खेत में फसल की रखवाली के लिए बनी झोपड़ी में सो रहे थे। शुक्रवार सुबह जब परिजनों ने कई कॉल किए और फोन रिसीव नहीं हुआ तो वे मौके पर पहुंचे जहां दोनों के शव देखकर कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
पीड़ित के बेटे रवि कुमार ने बताया कि सुबह लगातार कॉल करने के बाद भी जवाब नहीं मिलने पर वह खेत पहुंचा जहां माता-पिता के शव पड़े थे। वहीं बेटी रिंकी कुमारी का कहना है कि जिस खेत की रखवाली के लिए वे गए थे उसी भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। इसी एंगल से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
धारदार हथियार से वार
मौके पर पहुंची शेरघाटी थाना पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी की और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि दंपती की हत्या धारदार हथियार से की गई है और वारदात पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दी गई लगती है। मामले की गंभीरता देखते हुए डॉग स्क्वॉड, स्पेशल टीम और तकनीकी सेल को जांच में लगाया गया है। पुलिस भूमि विवाद, आपसी रंजिश और पंचायत स्तर के अन्य एंगल्स पर भी पड़ताल कर रही है।


