गयाजी। जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर सब हैरान हो गए। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बेलारपुर गांव में एक महीना पुराना शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक बंद घर से तेज बदबू आने से पड़ोसी परेशान थे। लगातार बदबू आने से पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर अंदर जैसे ही पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए। पुलिस को आंगन में मिट्टी से दबा शव मिला। जांच के बाद शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान महेश यादव (45) के रूप में हुई।
पत्नी, बेटियों और दामाद ने रची साजिश
पुलिस ने मृतक की पत्नी सरिता देवी, बेटियां गुड़िया और सोनम तथा दामाद बिगु यादव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पत्नी ने बताया कि महेश रोज शराब पीकर घर आता था और मारपीट करता था। जिस कारण घर में रोज झगड़े होते थे। इसी से परेशान होकर परिवार ने हत्या की योजना बनाई।
जमीन बेचने से बढ़ा विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार महेश शराब की लत में पुश्तैनी जमीन भी बेच रहा था। कई बार बेटी और दामाद ने उसे समझाया पर वह दोबारा शराब पीकर हंगामा शुरू कर देता था। हत्या से पहले भी पत्नी, बेटियों और दामाद ने उसकी पिटाई की थी। शक है कि पिटाई के बाद उसका गला दबाया गया और फिर आंगन में डेढ़–दो फीट गड्ढा खोदकर शव दफना दिया गया।
परिजन भी हैरान
मृतक के भाई राजेश यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि भाभी इतना बड़ा कदम उठा लेंगी। महेश दूध का कारोबार करता था और उसके दो बेटियां थीं गुड़िया (26) और सोनम (21) है। फिरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


