नई दिल्ली. द्रोणाचार्य अवार्डी और पहलवानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले कोच महावीर फोगाट अब सियासत के अखाड़े में उतर गए हैं. मशहूर कुश्ती पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता महावीर सिंह ने सोमवार को अपनी नई सियासी पारी की शुरुआत की.

महावीर सिंह फोगाट इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से निष्कासित किए गए दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हो गए हैं. पार्टी ने महावीर सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें खेल प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी ने सोमवार को दिल्ली में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें 6 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए.

दिल्ली में आयोजित जननायक जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में अजय चौटाला से चर्चा के बाद विभिन्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई. महावीर फोगाट को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है. फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नाम की घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही अध्यक्ष पद पर नाम की घोषणा की जाएगी. वहीं, महावीर फोगाट के शामिल होने को पार्टी के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट के पिता हैं.