जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की एक और घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 95 करोड़ 64 लाख रूपए की हनुमानगढ़ जिले के भादरा शहर की पेयजल योजना को मंजूरी दी है.
भाखड़ा नहर प्रणाली की अमर सिंह एवं सिद्धमुख वितरिकाओं पर आधारित इस पेयजल योजना के तहत अमर सिंह ब्रांच से पूर्व में निर्मित रॉ वाटर चैनल का सुदृढ़ीकरण कार्य एवं रासलाना वितरिका से भादरा शहर तक रॉ वाटर की 450 एमएम व्यास की 21.70 किलोमीटर लम्बी डीआई पाइप लाइन डाली जाएगी. साथ ही, ग्राम जोगीवाला में रॉ-वाटर भण्डारण के लिए 233 मिलियन लीटर क्षमता का रिजर्वायर बनाया जाएगा.
इसके अलावा तीन पम्प हाउस, 11.20 एमएलडी क्षमता का फिल्टर हाउस, 600 किलो लीटर क्षमता के दो उच्च जलाशय तथा राइजिंग एवं वितरण पाइप लाइन जिसमें 13 किलोमीटर डीआई एवं 69 किलोमीटर एचडीपीई पाइप लाइन बिछाया जाना प्रस्तावित है. इस योजना का लाभ भादरा शहर की 83 हजार 400 की आबादी को मिलेगा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा