शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर सामान्य वर्ग हित सुरक्षा आंदोलन द्वारा आज एक दिवसीय महाधरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें प्रदेश भऱ से बड़ी संख्या में सामान्य वर्ग के लोग शामिल होने पहुंचे. इस दौरान जन अधिकार यात्रा भी निकाली गई. रैली में युवाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि तौबा ये सरकार, तेरा आरक्षण बेकार.

सामान्य वर्ग हित के प्रांतीय धरने में ब्राह्मण समाज , राजपूत समाज, और व्यवसायी वर्ग के युवाओं में जबरदस्त जोश दिखा. अपनी आरक्षण की मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए लोग सड़क पर उतर आए. सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा राज्य सरकार द्वारा 15 अगस्त को 82% आरक्षण लागू किए जाने पर विरोध जताया.

इस आंदोलन से जुड़े लोगों का कहना है कि 50% से अधिक आरक्षण संविधान का अपमान है. प्रदेश में 82% आरक्षण से तो प्रतिभाओं का अपमान होगा. उन्होंने कहा सरकार का यह फैसला राष्ट्र हित में नहीं है.

सामान्य वर्ग हित सुरक्षा आंदोलन के मीडिया प्रभारी अमन शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त के दिन सीएम भूपेश बघेल द्वारा 82 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है. जिससे सामान्य वर्ग की प्रतिभाओं का अपमान हुआ है. इस आरक्षण से सामान्य वर्ग के लोगों में आक्रोश है. इसीलिए आज बूढ़ातालाब पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है. जिसमें प्रदेश भर से आए सामान्य वर्ग के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. अमन शर्मा ने आगे बताया कि हम सरकार से आरक्षण पर पुनर्विचार करते हुए 50 प्रतिशत आरक्षण करने की मांग कर रहे हैं.