बांग्लादेश में 13वें संसदीय चुनाव की तारीख का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने गुरुवार को घोषणा की कि देश में मतदान 12 फरवरी, 2026 को आयोजित किया जाएगा। आयोग के अनुसार, मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी दिन 12 फरवरी मतगणना की जाएगी और चुनाव के नतीजे भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।

अगस्त 2024 के बाद पहला चुनाव

यह चुनाव बांग्लादेश के राजनीतिक इतिहास में एक अहम पड़ाव है, क्योंकि यह अगस्त 2024 में छात्रों के नेतृत्व में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद आयोजित होने वाला पहला आम चुनाव होगा। शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद देश में एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया था, जिसका मुख्य कार्य देश में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना है।

क्या शेख हसीना की पार्टी लड़ पाएगी चुनाव?

बता दें कि शेख हसीना के तख्तापलट के कुछ दिनों के बाद बांग्लादेश में आवामी लीग पर बैन लगा दिया गया था। बैन के कारण आवामी लीग चुनाव में भाग नहीं ले सकती है। यूनुस सरकार का कहना है कि आवामी लीग की बागडोर अभी भी शेख हसीना के हाथो में है। शेख हसीना पर बांग्लादेश में नरसंहार का आरोप है। ऐसे में उस पार्टी को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

इसे लेकर शेख हसीना ने एक बयान जारी कर कड़ा विरोध जताया था। शेख हसीना ने कहा था कि अगर आवामी लीग को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा, तो उसके कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। बांग्लादेश में अभी भी आवामी लीग के पास मजबूत जनाधार है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m