धमतरी. जिले में अपराधों पर लगाम लगाने और आम लोगों और पुलिस के बीच सामुदायिक रिश्ता कायम करने के लिए धमतरी पुलिस ने ‘सामुदायिक पुलिसिंग’ के नाम से एक पहल की है. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर यातायात पुलिस के प्रभारी के देव राजू और उनकी टीम ने रेलवे स्टेशन पारा इलाके में कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों के साथ क्रिकेट मैच खेला गया.

कार्यक्रम में कई लोग और बच्चे शामिल हुए. इन लोगों से पुलिस ने सीधे बातचीत की. साथ ही आम लोगों की तरह ही इनसे मिले. जिससे कि इन लोगों के मन में पुलिस को लेकर बना हुआ डर खत्म हो. उनको यह समझाने की कोशिश की गई है कि पुलिस भी आम लोगों की तरह ही उनकी मदद के लिए है.

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी के देव राजू ने बताया कि अपराध से निपटने में पुलिस और आम नागरिकों के बीच साझेदारी बनाने का एक प्रयास है. यह प्रभावी और कुशल अपराध नियंत्रण प्राप्त करने, अपराध के डर को कम करने और सामुदायिक संसाधनों पर सक्रिय निर्भरता के माध्यम से पुलिस सेवाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से एक रणनीति है.

उन्होंने यह भी बताया कि यह अपराध पैदा करने वाली स्थितियों को बदलने की कोशिश है. सामुदायिक पुलिसिंग का मुख्य लक्ष्य पुलिस के लिए समुदाय के साथ संबंध बनाना है. इसमें स्थानीय लोगों के माध्यम से सामाजिक अव्यवस्था को कम करना शामिल है.