रायपुर. पं. जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर से सम्बद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में सोमवार 1 अक्टूबर से बुजुर्गों के लिये पृथक रूप से जेरियाट्रिक ओपीडी प्रारंभ हुई। जेरियाट्रिक ओपीडी का शुभारंभ चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. श्रीमती आभा सिंह के हाथों हुआ। ओपीडी का शुभारंभ करते हुए श्रीमती डॉ. सिंह ने कहा कि जेरियाट्रिक ओपीडी में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाएगी।

जो ज्यादा बीमार होंगे उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराकर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी ने कहा कि भविष्य में बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने के लिये चिकित्सालय स्तर पर प्रयास किये जाएंगे। जेरियाट्रिक ओपीडी में सभी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बुजुर्ग मरीजों के स्वास्थ्य का जांच करेगी और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

जेरियाट्रिक ओपीडी में उपलब्ध सुविधाएँ
“जेरियाट्रिक ओपीडी में बुजुर्गों के लिये मेडिसीन विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ सर्जरी, आर्थोपेडिक, ईएनटी, आॅब्स एंड गायनेकोलॉजी, नेत्र रोग तथा एक्स-रे विभाग व पैथोलॉजी जांच की सुविधा पृथक रूप से मिलेगी। ओपीडी का समय सुबह 8.30 से दोपहर 1.00 बजे रहेगा। बुजुर्गों के परिवहन के लिये ओपीडी में अलग से स्ट्रेचर व व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है। जेरियाट्रिक ओपीडी का मकसद बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है।” यह जानकारी मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ. वी. एन. मिश्रा ने दी।