रायपुर. यदि आप कचरा जलाते है तो सावधान हो जाईये. नहीं तो आपको भी भुगतनी पड़ सकती है यह सजा, जो सजा इन दो व्यक्तियों को मिली. इस सजा के चलते इन दोनों को सार्वजनिक रूप से शर्मशार होना पड़ा. इतना ही नही इनसे कचरा जलाने के जुर्म के लिए जुर्माना की भी राशि वसूली गयी.
जी हां, हम बात कर रहे है रायपुर की. जहां नगर निगम आयुक्त रजत बंसल आज शहर की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले हुए थे. इसी दौरान उनकी नजर मारवाडी श्मशान घाट के पास 2 लोगों पर पड़ी, जो कचरा जला रहे थे. इस पर बंसल ने इन दोनों लोगों को रोका और वही पर कान पकड़कर उन दोनों से उठक बैठक करवाई. इतना ही नहीं बंसल ने इन पर 100 रूपये का जुर्माना भी लगाया और उन्हें भविष्य में कभी भी कचरा न जलाने की नसीहत भी दी. बंसल ने अधिकारियों को इन दोनों व्यक्तियों से जुर्माने की राशि वसूल करने के भी निर्देश दिये.
सफाई का जायला लेने निकले आयुक्त बंसल ने अधिकारियों को कहा कि अधिकारी लोगों को समझाये कि घरों से निकलने वाले कचरे को जलाये नहीं. जो लोग घरों में लगे उद्यानों से निकलने वाले कचरे तथा कागज आदि को जला देते है, उन्हें समझाइश दी जाये कि कचरे को जलाने के वजाय निगम के सफाई मित्र वाली गाड़ी में डालें. कचरे को जलाने से आसपास का वातावरण दूषित होता है. इस बारे में अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को समझाइश देकर उन्हें जागरूक करें.