नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश में नफरती माहौल लगातार बढ़ता जा रहा है. इंदौर, देवास के बाद अब उज्जैन में एक विशेष समुदाय के कबाड़ी वाले के साथ कुछ युवकों ने जय श्री राम बुलवाने के नाम पर मारपीट की और उसका सामाना फेंक दिया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें ः अजब-गजब: यहां ट्रेन हुई खराब तो मजदूरों ने धक्का लगाकर ट्रैक से हटाया, VIDEO देखकर लोट-पोट हो जाएंगे आप
दरअसल, पूरा मामला उज्जैन के झारड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले सेकली गांव का है. जहां महिदपुर केसरपुरा निवासी अब्दुल रशीद रोजमर्रा की तरह गांव में कबाड़ खरीदने निकले थे. इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के कबाड़ी वाले को कुछ युवकों ने जबरन जय श्री राम के बुलवाने को लेकर मारपीट की. वायरल वीडियो में युवक यह कहते नज़र आ रहे हैं कि हमारे गांव में घुसा कैसे? हमारे गांव से कमा कर कैसे ले जा रहा है? कबाड़ी वाले से जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाया गया और दोबारा गांव न घुसने की भी धमकी भी दी गई.
उज्जैन में विशेष समुदाय के अब्दुल रशीद से कुछ अऱाजक तत्वों द्वारा जबरन ”जय श्रीराम” के नारे लगवाने वाला मामला सामने आया है. अब्दुल कबाड़ी का काम करते हैं.@Ashok_Kashmir @digvijaya_28 @INCMP @OfficeOfKNath @jitupatwari @ShayarImran pic.twitter.com/46fPhsXlsc
— raj kumar شہزادہ (@RKPLive) August 29, 2021
मामला सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुलिस पर सवाल उठाया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ”उज्जैन की एक और घटना. क्या मामू व डीजीपी साहब यह अपराधिक कृत्य नहीं है? क्या उज्जैन पुलिस इन दिग्भ्रमित युवकों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे? अब तो हद होती जा रही है.”
इसे भी पढ़ें ः आदिवासी की हत्या के मामले में मायावती बोलीं- दोषियों को सख्त सजा दे सरकार
बता दें कि इससे पहले इंदौर और देवास में ऐसी ही घटनाएं सामने आईं थीं. इंदौर में एक विशेष समुदाय के चूड़ीवाले से मारपीट की गई थी. वहीं देवास में फेरी लगाकर सामान बेचने वाले को पीटा गया था.
इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक