लखनऊ. मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक आदिवासी की भीड़ द्वारा की गई हत्या के मामले बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार से दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है.

मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के नीमच जिले में आदिवासी समुदाय के कन्हैयालाल भील की मामूली बात पर की गई पिटाई एवं फिर गाड़ी से बांधकर घसीटे जाने से उसकी मौत हो गई. भीड़ द्वारा की गई हत्या की दिल दहलाने वाली यह घटना अति-निन्दनीय है. उन्होंने कहा कि बसपा की मांग है कि सरकार दोषियों को सख्त सजा दे.

इसे भी पढ़ें – यहां दबंगों ने आदिवासी युवक को पिकअप में बांधकर घसीटा, हुई दर्दनाक मौत, VIDEO आया सामने

बता दें कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले में आठ लोगों ने 40 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति की पिटाई कर उसे एक वाहन के पीछे रस्सी से बांध कर कुछ दूरी तक घसीटा. बाद में पीड़ित आदिवासी की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more – 45,083 Covid Cases Reported in Last 24 Hours; 73.8L Vaccines