सोहराब आलम/मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। बिहार के मोतिहारी जिले में सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में छह युवकों को पुलिस की वर्दी और नकली हथियार के साथ वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। लखौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सभी यूट्यूबरों को फर्ज़ी वर्दी पहनने और AK-47 जैसी नकली बंदूक के साथ वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घंटों शूट करते थे पुलिस बनकर रिल्स
मामले की जानकारी के अनुसार, ये युवक यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड कर व्यूज़ और पैसा कमाने के उद्देश्य से पुलिस की वर्दी पहनकर नकली बंदूक के साथ “ऐक्शन” स्टाइल में रिल्स बना रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र में घंटों तक शूटिंग चलती थी, जिससे कई बार लोगों में भ्रम और दहशत की स्थिति बन जाती थी।
पुलिस की सजगता से हुआ खुलासा
लखौरा थाना पुलिस को जब इस गतिविधि की जानकारी मिली तो तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। मौके से दो नकली AK-47 जैसे हथियार, पुलिस यूनिफॉर्म और वीडियो बनाने का सामान जब्त किया गया। सभी छह यूट्यूबरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इन धाराओं में हुई गिरफ्तारी
इन युवकों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें शामिल हैं। सरकारी वर्दी का गलत इस्तेमाल, भय फैलाने के उद्देश्य से हथियार का प्रदर्शन, धोखाधड़ी और लोगों को गुमराह करना शामिल है। मोतिहारी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की वर्दी और हथियारों का इस प्रकार का प्रदर्शन पूरी तरह अवैध है। इससे समाज में गलत संदेश जाता है और सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ता है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें