चंडीगढ़। पटियाला निवासी महिला अधिकारी की सीनियर टाउन प्लानर (एसटीपी) पद पर पदोन्नति की मांग खारिज कर हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि किसी को पदोन्नति का न मौलिक और न निहित अधिकार है, बल्कि पदोन्नति के लिए विचार करने का अधिकार है। जस्टिस नमित कुमार ने निर्देश दिया कि जिस अवधि में उन्होंने एसटीपी पद का करंट ड्यूटी चार्ज संभाला, उस अवधि का वेतन और भत्ते उन्हें दिए जाएं।
हाईकोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता का एसटीपी पद पर पदोन्नति का दावा अस्वीकार किया, पर उन्हें 21 जुलाई 2023 से लेकर सेवानिवृत्ति की तिथि तक करंट ड्यूटी चार्ज के दौरान उच्च पद का वेतन-भत्ते देने के लिए पात्र होंगी। याचिकाकर्ता ने 1990 में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में बतौर जूनियर ड्राफ्ट्समैन सेवा शुरू की थीं।
2008 में उन्हें प्लानिंग ड्राफ्ट्समैन पद पर पदोन्नत किया गया। बाद में पंजाब लोक सेवा आयोग के जरिए उनका चयन असिस्टेंट टाउन प्लानर पद पर हुआ और फिर वह डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर पद पर पदोन्नत हुई। 2023 में बतौर डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर 5 साल सेवा की, जिससे वह एसटीपी पद की पात्र हो गईं।

विभाग ने जवाब दिया कि याचिकाकर्ता ने 41% अस्थायी दिव्यांग प्रमाण पत्र जमा कर दिव्यांग कर्मियों को मिलने वाले सेवा लाभ से 58 की बजाय 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयु का लाभ लेने का दावा किया था। उन्होंने एक और प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें 53% स्थायी दिव्यांगता दर्शाई गई।
- दिल्ली में गैंगस्टर के ठिकानों ED की छापेमारी : रेड के दौरान मिला 6.37 करोड़ नकद और 16.50 करोड़ की ज्वेलरी ; 35 करोड़ से अधिक की संपत्तियों के दस्तावेज बरामद
- बजट 2026-27 : नए बजट को लेकर मंत्री स्तरीय बैठकें तय, 6 से 9 जनवरी तक वित्त मंत्री ओपी चौधरी लेंगे बैठक
- ‘भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी…’, अखिलेश ने BJP सरकार को घेरा, कहा- इनकी नीयत अरावली पर कब्जे और लूट की है
- भोपाल की गैस राहत कॉलोनियों में दूषित पानी, चेंबरों से गुजरती पाइपलाइन; अधिकारी बेपरवाह, क्या इंदौर जैसे हादसे का है इंतजार ?
- उत्तरांचल प्रेस क्लब की कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने सीएम धामी से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कहा- राज्य के विकास में सहयोगी बनें मीडियाकर्मी

