दिलीप साहू. बेमेतरा. खारे पानी की समस्या से जूझ रहे 103 गांव वासियों को अब मीठा पानी उपलब्ध हो चुका है. जल प्रदाय योजना के तहत 270 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है. 196 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट पर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 152 गाँवों तक मीठा जल पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य के धुर सूखा प्रभावित जिले बेमेतरा पर अब संकट के बादल छंटते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि योजना के तहत बेमेतरा जिले में बहने वाली जीवनदाय शिवनाथ नदी में ग्राम खम्हरिया,अमोरा और नांदघाट में पानी के लिए प्लांट लगाया गया है. जिससे पानी लेकर फ़िल्टर किया जाता है. उसके बाद बड़ी बड़ी टंकी और पाइप लाइन के सहारे लोगों के घरों तक मीठा पानी पहुँचता है. अब तक 270 किमी पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है. जिसका फायदा अब लोगो को मिलने लगा है. सांसद ताम्रध्वज साहू ने बताया कि सड़क निर्माण और अन्य व्यवधान के चलते जिन गांवों में अब तक मीठा पानी पहुँचाने की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है वहां जल्द ही पानी पहुँचाने की दिशा में अधिकारी लगे हुए हैं.