डायरेक्टर एआर मुर्गदास अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं. आप सही समझ रहे हैं, गजनी के बाद अब उसकी आगे की कहानी आपको गजनी 2 में बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. फिल्म को तमिल के साथ ही तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में एक साथ रिलीज करने की तैयारी है.
जानकारी के अनुसार फिल्म की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां पिछली बार खत्म हुई थी. यानी पर्दे पर एक बार फिर संजय और कल्पना की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, लेकिन फिल्म में आमिर खान लीड रोल में नहीं होंगे, बल्कि सूर्या हो सकते हैं. आपको बता दें निर्देशक एआर मुर्गदास के फेवरेट एक्टर में हमेशा से सूर्या का नाम ही टॉप में रहा है. यही वजह है कि अनुमान लगाया जा रहा है, इस बार भी निर्देशक अपनी फिल्मों के लिए सूर्या का नाम फाइनल कर सकते हैं. इस फिल्म के हिंदी वर्जन यानी कि गजनी में इसके पहले आमिर खान ने लीड रोल किया था.
तमिल फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर एआर मुर्गदास ने इशारा किया है कि वह साल 2005 में रिलीज अपनी सुपरहिट तमिल फिल्म के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं. मूल रूप से तमिल में बनी इस फिल्म में पहले सूर्या, आसिन और नयनतारा लीड रोल में थे. तीन साल बाद 2008 में मुर्गदास ने अपनी इस फिल्म को हिंदी में रीमेक किया था, जिसमें आमिर खान और आसिन के साथ जिया खान भी थीं. करीब तीन साल के ब्रेक के बाद एआर मुर्गदास डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं और चर्चा है कि उन्होंने इसके लिए ‘गजनी 2’ को चुना है.
रिपोर्ट के अनुसार Murugadoss अपनी इस बंपर फिल्म को फ्रेंचाइजी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि उनकी ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन समझा जा रहा है कि Ghajini 2 पैन इंडिया रिलीज होगी. यानी इस बार अलग से हिंदी में रीमेक की बजाय मुर्गदास एकसाथ फिल्म को तमिल के साथ ही तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज करेंगे.
दर्शकों को मुर्गादास की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. अभी से यह अटकली लगाई जा रही है की इस बार क्या आमिर की जगह तमिल एक्टर प्रेम लोगों में अपनी जगह बना पाएंगे या नहीं. फिल्म में एक्ट्रेस कोन होंगी, इसको भी लेकर अभी चर्चा की जा रही है.
इसे भी पढ़ें –
BREAKING NEWS : नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
Exclusive: दाऊद इब्राहिम से भी बड़े मास्टर माइंड बन गए ‘महादेव बुक ऐप’ के सरगना, छापेमारी, FIR सब कुछ होने के बाद पुलिस के पास नहीं है किसी की भी Photo, जींस की दुकान में काम करने वाला सौरभ बना राइट हैंड, भिलाई से पाकिस्तान तक कनेक्शन
BREAKING NEWS : युवक की हिरासत में मौत, 3 पुलिसकर्मी निलंबित
WhatsApp का नया फीचर जल्द, Group में ऐड हो सकेंगे एक हजार से ज्यादा लोग
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक