अजयारविंद नामदेव, शहडोल। नशा आज वैश्विक समस्या बन गई है। जिससे युवा वर्ग नशे के जद में है। नशे को बढ़ावा देने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद युवा ही है। ऐसे ही नशे का कारोबार करने वाले तीन नशे तस्कर को शहडोल में अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अधिक संख्या में नशे के रूप में उपयोग करने वाली कोरेक्स की 150 से अधिक शीशी जब्त कर NDPS के तहत कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए नशा तस्कर इलाहाबाद से नशे की सामग्री लेकर ट्रेन में सवार होकर शहडोल जिले में ला रहे थे, जिन्हें अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, शहडोल जिले की अमलाई पुलिस ने धनपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोजफर उर्फ राजा बाबू, शिवम तोमर उर्फ गजनी व अरमान अली को पकड़ा है। जिनके पास से दो बैग में 150 नग कोरेक्स जब्त कर NDPS के तहत कार्रवाई की गई है।
बताया गया कि, पकड़े गए नशे के तस्कर इलाहाबाद से दो बैग में नशे की सामग्री ट्रेन में सवार होकर शहडोल जिले के अमलाई स्टेशन उतरे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर अमलाई पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर इस नशे की सामग्री को जिले के अमलाई, बुढार, धनपुरी में सप्लाई करने की फिराक में थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक