कुमार इंदर, जबलपुर: सोमवार से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। ऐसे में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती इन एग्जाम को शांति और सुरक्षा पूर्वक संपन्न कराना। बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली या पेपर लीक से बचने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। कंट्रोल रूम से लेकर परीक्षा केंद्र तक जिस गाड़ी में पेपर जाएगा उसकी ट्रैकिंग की जा रही है। यही नहीं कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र तक पेपर ले जाने वाले जितने भी कर्मचारी है सारे को मोबाइल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे किसी भी तरह की पेपर ली या जानकारी बाहर आने की कोई भी संभावना न रहे।

कलेक्टर प्रतिनिधि किए गए नियुक्त

माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं को लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस थानों से गोपनीय सामग्री और सीलबंद प्रश्न पत्र के पैकेट लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं।

10वीं के पेपर लीक होने की खबर निकली झूठी: शिक्षा सचिव बोले- माशिमं को बदनाम करने फैलाई गई अफवाह

साइबर सेल और पुलिस रख रही नजर

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि जो लोग बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल जैसी अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए इस बार शिक्षा विभाग ने साइबर सेल और पुलिस से मदद मांगी है। जो इस तरह की सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर न केवल नजर रखेगी बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

जबलपुर में कुल 104 परीक्षा केंद्र

10वीं और 12वीं के पेपर के लिए जिले में कुल 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक और कुल 104 अधिकारियों को कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इनके अलावा 20 अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है। इस बार दसवीं बोर्ड में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 26 हजार 510 है जबकि 12वी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 19 हजार 469 है। इस तरह जिले में कुल 45 हजार 979 बच्चे बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

MPPSC मुख्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

6 बजे के पहले पहुंचकर सेल्फी अपलोड करने के निर्देश

कर्मचारियों को हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के दिन सीलबंद प्रश्न पत्र निकालने के लिये निर्धारित समय सुबह 6 बजे के पहले सबंधित पुलिस थाना पहुंचकर मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सेल्फी अपलोड के निर्देश दिए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H