मध्यप्रदेश में कुछ समय बाद होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुद्धिकरण अभियान शुरू किया है. इस अभियान में जिन क्षेत्रों में उपचुनाव है, वहां घर-घर गंगाजल बांटा जाएगा. भाजपा ने इस अभियान पर तंज कसते हुए कांग्रेस को पहले अंत:करण के शुद्धिकरण की सलाह दी है.

 राज्य में 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं. इनमें से 25 वे क्षेत्र हैं, जहां से वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक निर्वाचित हुए थे, मगर उन्होंने दल बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया है. कांग्रेस ने इन क्षेत्रों में शुद्धिकरण अभियान गुरुवार को भोपाल से शुरू किया. अभियान की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने की है.

जानकारी के मुताबिक उपचुनाव वाले सभी 27 विधानसभा क्षेत्रों में शुद्धिकरण के लिए लोगों को आधा लीटर गंगाजल की बोतल सौंपी जाएगी. इसके साथ ही कांग्रेस वार्ड समग्र सेवा अभियान भी चलाएगी. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि दल बदलने वाले विधायकों ने जनता के साथ धोखा किया है, इसलिए शुद्धिकरण अभियान चलाया जा रहा है.