Ghaziabad Loksabha Elections 2024. उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद लोकसभा सीट पर तीन बार से लगातार भाजपा को जीत मिल रही है. इस चुनाव में भाजपा ने पिछले दो बार के सांसद जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर पूर्व राज्य मंत्री और गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग को मैदान पर उतारा है. वहीं कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर भरोसा जताया है. बताया जा रहा है कि इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस की कांटे की टक्कर है.

बता दें कि भाजपा लगातार इस सीट पर जीत हासिल कर रही है. यहां दूसरी पार्टियों को अपनी जीत पर जश्न मनाने का मौका नहीं मिला है. 1976 में मेरठ से गाजियाबाद शहर अलग हुआ था. 2008 में ये सीट अपने अस्तित्व में आई. 2009 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुए. पहले इलेक्शन में ही भाजपा ने इस सीट पर भगवा लहरा दिया. उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी इसके बावजूद कांग्रेस गाजियाबाद में खास कमाल नहीं कर पाई.

इसे भी पढ़ें – Bulandshahr Loksabha Elections 2024: बुलंदशहर में भाजपा, कांग्रेस और बसपा का मुकाबला, जानिए इस सीट का समीकरण और इतिहास

साल 2014 में यहां दूसरी बार लोकसभा चुनाव हुए तो भाजपा ने विजय कुमार सिंह को मैदान में उतारा. भाजपा ने कांग्रेस के पुरोधा कहे जाने वाले राजबब्बर को भारी मतों से हराकर भेजा. इस बार भाजपा ने अतुल गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने डॉली शर्मा को प्रत्याशी घोषित है. बसपा ने नंद किशोर पुंडीर को चुनाव मैदान में उतारा है. अब देखना यह है कि भाजपा चौथी बार भी भगवा झंडा लहराएगा या कांग्रेस यहां से अपना खाता खोल पाएगी.  

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक