गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक चाय वाला खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। उसके चाय के स्वाद का तो पता नहीं लेकिन दुकान का नाम लोगों को आकर्षित कर रहा हैं। जिले के युवक ने सड़क किनारे “बेवफा चाय वाला” के नाम से दुकान खोली है। यहां मिलने वाले एक ही तरह के चाय की दो कीमत तय की गई है। प्रेमी जोड़ों के लिए चाय की कीमत 15 रुपए और प्यार में धोखा खाने वाले लोगों के लिए 10 रुपए रखी गई हैं।

टूटे दिल आशिकों के लिए सस्ती चाय

जिले के वाराणसी-गोरखपुर हाईवे के मरदह बाजार के सर्विस रोड पर दो युवकों ने मिलकर ‘बेवफा चायवाला’ नाम से दुकान खोली है। हाईवे से गुजरने वाले लोग न चाहते हुए भी चाय दुकान के नाम चलते यहां पहुंच रहे है। एक ही क्वालिटी के चाय के दो रेट आम जन के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पिंटू प्रजापति ने अपने दोस्त शुभम यादव के साथ मिलकर यह दुकान खोली है। 15 जनवरी से दुकान का संचालन हो रहा है। जहां लोगों की चाय प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है।

READ MORE : युवाओं की मेहनत का लाभ सबसे ऊपर बैठे हुए लोगों को बैठे-बिठाए मिलता है, इसीलिए ऐसे कुछ लोग ‘90 घंटे काम करने’ जैसी इंप्रैक्टिकल सलाह देते हैं- अखिलेश

बेवफा चाय वाला की कहानी

चाय दुकान के नाम को लेकर पिंटू प्रजापति ने बताया कि जब वह पढ़ाई कर रहे थे तो एक लड़की पर उनका दिल आ गया था। पिंटू ने जैसे तैसे करके अपने का इजहार किया लेकिन लड़की ने ‘बेवफा’ कह दिया। 12वीं की पढ़ाई के बाद रोजगार के लिए वो दूसरे जिले चल गए। जहां, उन्होंने देखा कि उनके रिश्तेदार के चाय दुकान में लोगों की भारी भीड़ रहती थी। जबकि उनके दुकान का नाम अजीबो गरीब था। वहीं से पिंटू को दुकान खोलने का विचार आया और प्रेमिका द्वारा कहे गए बेवफा शब्द पर अपने दुकान का नाम रखा।

देखें वीडियो:-