गाजीपुर. थाने के सामने धरना देने वाले बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जिसमें दो नेताओं की मौत हो गई है. मामले में एसओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं 6 अन्य पर भी कार्रवाई हुई है. वहीं नेताओं की मौत से लोगों में आक्रोश है.
दरअसल, बीते मंगलवार को जनसमस्याओं की सुनवाई न होने के आरोप में भाजपा नेता और पूर्व छात्र नेता राजेश राय बागी, विपुल मिश्रा के साथ 24 भाजपा कार्यकर्ताओं ने नोनहरा थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सभी थाने के सामने गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया था. आरोप है कि उसी रात भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें बीजेपी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : राजधानी में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 5 की मौत, 25 से ज्यादा घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान
जानकारी के मुताबिक लाठीचार्ज में घायल स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश राय ‘बागी’ के साथ बीजेपी कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय जो विकलांग थे, गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई. सियाराम के पिता गिरजा उपाध्याय ने एसपी डॉ. इरज राजा से न्याय की मांग की है. जिसके बाद एसपी डॉ. इरज राजा ने नोनहरा थाने के एसओ समेत कुल 12 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें