मऊ. घोसी उपचुनाव का प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगा. इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सपा-भाजपा के बीच है. सपा ने यहां से सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है, तो भाजपा ने दारा सिंह चौहान को अपना चुनाव चिंह थमाया है. घोसी उपचुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान पर हैं. 5 सितंबर को वोटिंग होगी.

बता दें कि घोसी उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना समर्थन सपा को दिया है. वहीं, बसपा ने अपना प्रत्याशी ना उतार कर अपने मतदाताओं को स्वयं का विवेक प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र किया है. माना जा रहा है कि बसपा के चुनाव ना लड़ने से सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी तो होगा. क्योंकि दलित वोटर भाजपा की तरफ मूव कर सकता है. जिससे दारा सिंह चौहान को फायदा मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव को लेकर सपा ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत, BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

घोसी सीट पर सपा और भाजपा के दिग्गज नेता प्रचार अभियान में लगे हैं. यहां सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव जैसे दिग्गज नेता अपनी-अपनी जनसभाएं कर चुके हैं. चुनाव आयोग ने घोसी सीट पर 5 सिंतबर को वोटिंग करवाने का ऐलान किया था. जिसके चलते आज 3 सिंतंबर शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. वहीं सीट पर हुई वोटिंग का परिणाम 8 सिंतंबर को आएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक