प्रेम सोमवंशी, कोटा. रतनपुर स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर के सामने स्थित हजार साल पुराने कुंड की सफाई मंगलवार को कराई जा रही थी. तभी इस कुंड में एक विशालकाय कछुआ मिला. जिसे देख सभी चौंक गए. इस कछुए के मिलने के बाद कुंड के आसपास हड़कंप मच गया. इस कछुऐ को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया.
इस कछुऐ का वजन लगभग आधा क्विटंल से ज्यादा बताया जा रहा है. कुंड में कछुआ मिलने के बाद क्षेत्रीयजनों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मंदिर पहुंच गई. बाद में क्षेत्रीयजनों की मदद से वन विभाग के कर्मियों ने इस कुछऐ को महामाया मंदिर परिसर स्थित पंचमुखी मंदिर के सामने के फोदवा तालाब में सुरक्षित छोड़ दिया.