गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज जीपीएम जिले को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने 43 करोड़ 10 लाख 14 हजार रुपए की लागत के 37 विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें भूमि पूजन के 32 करोड़ 38 लाख 10 हजार रुपए की लागत के 30 कार्य और 10 करोड़ 72 लाख 04 हजार रुपए की लागत के 7 लोकार्पण कार्य शामिल है।
राशि की कमी नहीं है, विकास की गति चलती रहेगी : मंत्री जायसवाल
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रहा है कि आने वाले 13 दिसम्बर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन का एक साल पूरा हो रहा है। इस अवधि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने केबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख आवासहीन परिवारों को आवास दिया। उन्होंने किसानों को दो साल का बकाया बोनस, 3100 रूपए क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को हर महिने एक-एक हजार रूपए देने, तेंदुपत्ता प्रति मानक बोरा 5500 रूपए करने, पीएससी घोटाले की निष्पक्ष जांच एवं पारदर्शी भर्ती, रोजगार के क्षेत्र में विशेष पहल, आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज सहित सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जीरो टारलेंस की सरकार चला रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना मेरा पहला दायित्व है। उन्होंने मरवाही में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 3 करोड़ रूपए और जिला चिकित्सालय के लिए 35 करोड़ रूपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों के बेहतर उपचार के लिए पिछले एक साल के भीतर जिले में 12 विशेषज्ञ डॉक्टर की पदस्थापना की गई है। उन्होंने जिलेवासियों से कहा कि चिंता मत करिए, विधायक लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने भूमि पूजन हुए कार्यों को ठेकेदारों से जल्दी-जल्दी पूरा कराने कहा। उन्होंने कहा कि राशि की कमी नहीं है, विकास की गति चलती रहेगी।
विष्णु सरकार का सभी काम सांय-सांय चल रहा है : विधायक प्रणव कुमार
वहीं मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपची ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बड़े गर्व और खुशी की बात है कि आज 43 करोड़ से अधिक की लागत के भूमि पूजन एवं लोकार्पण हुए हैं। पिछले एक साल के भीतर विधायक निधि से भी लगभग 7 करोड़ के छोटे-छोटे काम दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विष्णु सरकार का सभी काम सांय-सांय चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, राशन, गैस कनेक्शन, मुफ्त इलाज, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय सहित विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।
43 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्य का भूमिपूजन-लोकार्पण
जीपीएम जिले के विकास कार्यों की सौगात में जल संसाधन विभाग के गोढ़ा जलाशय के नहरों में सी.सी. लायनिंग कार्य के लिए 214.47 लाख, बुदेली टोला व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य 377.53 लाख, तिलोना एनीकट (जल क्रान्ति) 325.96 लाख और स्वास्थ्य विभाग के बी.पी.एच. यूनिट 50 लाख, डी.टी.सी. भवन 23.38 लाख, 20 बिस्तर आईसोलेशन वार्ड 70 लाख और जिला खनिज न्यास मद से गुरूकुल खेल परिसर में स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य 10.70 लाख रूपए शामिल है।
इसी तरह भूमि पूजन के कार्यों में जल संसाधन विभाग के बगड़ी जलाशय नहर लायनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य में लागत 287.38 लाख, लोवरसोन व्यपवर्तन योजना के नहरों में सी.सी. लायनिंग कार्य में 257.79 लाख, दनदनी नाला एनीकट कम काजवे का निर्माण कार्य में 440.59 लाख एवं रानीझाप एनीकट सूक्ष्म सिंचाई योजना 433.30 लाख रूपए शामिल हैं। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के महतारी सदन निर्माण कार्य ग्राम पंचायत धरहर 24.70 लाख, महतारी सदन निर्माण कार्य ग्राम पंचायत निमधा 24.70 लाख एवं महतारी सदन निर्माण कार्य ग्राम पंचायत परासी में 24.70 लाख रूपए शामिल है।
वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टी 02 बसंतपुर आमाडांड़ से जाटादेवरी सड़क 16.58 लाख, एल 032 जिल्दा से दोबेपारा 24.17 लाख, जिल्दा से खरडी 34.76 लाख, एल 030 बेंदरचुआ अमारू रोड से पीथमपुर के लिए 41.91 लाख, टी 02 बसंतपुर आमाडांड़ से बरौड़ी 119.60 लाख, टी 05 लालपुर से भस्कुरा 16.49 लाख, टी 05 लालपुर से दर्री गुम्माटोला-करौंदाटोला 216.04 लाख, टी 05 लालपुर से कोटखर्रा 25.34 लाख, टी 05 लालपुर से पड़खुरी 21.26 लाख, आमागांव से कोटमीखुर्द (बगरा से कोटमीखुर्द) 114.34 लाख शामिल है।
जिला पंचायत डीआरडीए ने समुदाय के लिए तटबंध रिटर्निंगवाल निर्माण कार्य तेन्दुमूड़ा से बगरार पहुंच मार्ग 19.44 लाख, समुदाय के लिए तटबंध रिटर्निंगवाल निर्माण पुटछन तालाब मेढ़ुका 19.18 लाख, समुदाय के लिए तटबंध रिटर्निंगवाल निर्माण स्टॉपडेम के पास बगरार 19.71 लाख, आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य नवाटोला से कटरूटोला पहुंच मार्ग जवाहर के खेत के पास गुम्माटोला 19.71 लाख, समुदाय के लिए पुलिया निर्माण कार्य बाड़ीखार से पकरीकछार पहुंच मार्ग में बैगा मोहल्ला धनौली 19.93 लाख, पुलिया निर्माण कार्य छुईहानाला में भदौरा 19.65 लाख, समुदाय के लिए स्टॉपडेम निर्माण कार्य नवाबहरा ननका के खेत के पास पड़वनिया 19.73 लाख एवं समुदाय के लिए स्टॉपडेम निर्माण कार्य (जामनाला) पूटा 19.95 लाख शामिल है।
लोक निर्माण विभाग ने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के पेण्ड्रा बचरवार मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर 210.28 लाख, तीर्थ स्थल सोनकुण्ड पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 4.275 किलोमीटर, 401.07 लाख, सिवनी पेण्ड्रा मुख्य मार्ग से कदमटोला पहुंच मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर 177.72 लाख, जिला जेल पेण्ड्रारोड अंतर्गत विभिन्न कार्यों का निर्माण कार्य 18.50 लाख, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में सेन्ट्रल लाइब्रेरी निर्माण कार्य 149.58 लाख शामिल है।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक