Gilahraj Hanuman Mandir : भारत में श्री राम भक्त हनुमान के मंदिर अनेक हैं जिनकी अपनी–अपनी अलग मान्यताएं और आस्था है. इन मंदिरों में हनुमान जी की विभिन्न रूपों में पूजा की जाती है. लेकिन अलीगढ़ में एक मात्र ऐसा मंदिर है जो विश्व में प्रसिद्ध है,और ऐसा इसलिए क्योंकि सिर्फ इसी मंदिर में हनुमान जी को गिलहरी के रूप में पूजा जाता है.

इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पर 41 दिन तक लगातार पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. यह मंदिर अलीगढ़ बस स्टैंड से एक किलोमीटर दूर अचल ताल में स्थित है. इस मंदिर की पहचान धार्मिक स्थलों के रूप में की जाती है. मंदिर को गिलहराज हनुमान मंदिर के नाम जाना जाता है. मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है.यहां आसपास करीब 50 से ज्यादा मंदिर हैं लेकिन गिलहराज जी मंदिर की मान्यताएं सबसे ज्यादा हैं.

पूजा करने से होते हैं सारे कष्ट दूर (Gilahraj Hanuman Mandir)

ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में लगातार 41 दिन पूजा करने से दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. यहां दर्शन करने मात्र से शनि ग्रह और अन्य ग्रहों के प्रकोप से मुक्ति मिलती है. मान्यता के अनुसार हनुमानजी के अन्य मंदिरों में एक से अधिक चोला एक दिन में नहीं चढ़ाते लेकिन यहां दिनभर में बजरंगबली को 50-60 कपड़ों के चोले रोज चढ़ाए जाते हैं.

बलदाऊ जी ने की थी यहां पर पूजा

भगवान श्री कृष्ण के भाई बलदाऊ ने भी अचल ताल आकर भगवान हनुमान के इस स्वरूप की पूजा की थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मंदिर कितना प्राचीन है.

भगवान गिलहराज करते हैं हर मुश्किल दूर

गिलहराज मंदिर का एक और नाम है ग्रह-हर-राज भी है. इस नाम को लेकर मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से भगवान हनुमान की पूजा करता है. उसे नौ ग्रहों के दोषों से मुक्ति मिल जाती है.