Gile Kapde Pahnne Ke Nuksan : मानसून की शुरूआत हो चुकी है. इस मौसम में कई- कई दिनों का बादल छाए रहते है. ऐसे में वातावरण में ह्यूमिडिटी हद से ज्यादा बढ़ने की वजह से कपड़े सही से सूख नही पाते है. रोजाना कपड़े धोकर सुखाने के बाद भी कपड़ों में नमी बनी रहती है. ऐसे में हम अक्सर जल्दीबाजी में वहीं गिले कपड़े पहन लेते है. कभी- कभी तो बारिश में भीग भी जाते है और उन्ही गिले कपड़ों में लंबे समय तक पहने रहते है.
ऑफिस जाते समय ऐसे ज्यादातर होता है. गिले कपड़े लंबे समय तक पहने रहने से स्किन संबंधित परेशानियां होने का खतरा बढ़ जाता है. गिले अंडरगार्मेंट्स लंबे समय तक पहनने से प्राइवेट पार्ट्स से खुजली शुरू हो जाता है. साथ ही शरीर में भी रैशेज निकल जाते है. इसलिए आज हम बारिश में भीगे कपड़े पहनने से होने वाले नुकसान के बारे में बताने वाले है, तो चलिए जानते है.
सर्दी और जुकाम (Gile Kapde Pahnne Ke Nuksan)
कपड़े गिले होने से सर्दी- जुकाम होने की संभवाना बढ़ जाती है. गिले होने की वजह से शरीर का प्राकृतिक तापमान ठंडा हो जाता है, जिस वजह से लोगों को बुखार, सर्दी- जुकाम इस मौसम में ज्यादा होने का डर रहता है. बारिश के मौसम में सर्दी- जुकाम जैसे संक्रमण काफी आसानी से फैलता है. इसलिए गिले कपड़े को तुरंत बदलना चाहिए.
इंटिमेट एरिया में रैशेज (Gile Kapde Pahnne Ke Nuksan)
गिले अंडरवियर लंबे समय तक पहने रहने से इंटिमेट एरिया में जलन और रैशेज हो जाते है. ऐसा इसलिए क्योंकि नमीयुक्त एरिया में बैक्टीरिया तेजी से पनपने लगता है. ऐसे में उस जगह पर रैशेज या दाने हो जाते है. फिर इसमें खुजली होने लगती है. इसलिए ऐसा होने पर तुरंत इलाज करवाना चाहिए. इलाज में देरी करने पर संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है.
बच्चों को हो सकता है निमोनिया
बारिश के मौसम में बच्चों को खेलना, भीगना काफी अच्छा लगता है. कई बार बारिश में भीगते- भीगते समय ज्यादा हो जाता है. ऐसे में गिलेपन की वजह से बच्चों को निमोनिया हो जाता है. गिले कपड़े में कीटाणुओं जल्दी पनपते है, जिसकी वजह से बच्चे बीमार पड़ जाता है. ऐसे में बच्चों को लंबे समय तक बारिश में भीगने ना दें. साथ ही गिले कपड़े पहनने से भी बचाए.
त्वचा संक्रमण
बारिश में लंबे समय तक गिले कपड़े पहने रहने से त्वचा संबंधित संक्रमण खुजली, रैशेज, बंप्स इर्रिटेशन रेडनेस आदि हो जाते है. ऐसे में इन सभी समस्याओं से बचने के लिए हमेशा कपड़ों को सुखाकर ही पहनना चाहिए.
कमजोर इम्युनिटी
बारिश के मौसम में गिले कपड़े पहने रहने से इम्युनिटी सिस्टम कमोजर होती है. ऐसे इसलिए क्योंकि शरीर को गर्म रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. गिले कपड़े पहने रहने से बॉडी में नमी बनी रहती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे इसलिए क्योंकि नमी के कारण बैक्टीरिया काफी तेजी से ग्रो होने लगते है, जिसकी वजह से रैशेज और अन्य परेशानियां भी हो सकती है.
चेस्ट एलर्जी
गीला रहने से छाती की एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से कई लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगती है. इसलिए गिले कपड़े लंबे समय तक पहनने से बचना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक