सर्दियों शुरुआत होते ही मौसम में हल्की ठंडक महसूस होने लगती है. इसके साथ ही खाने में गर्म चीजें भी शामिल होना शुरू कर दी गई हैं. विंटर में Ginger Garlic Soup यानी अदरक लहसुन का सूप काफी पसंद किया जाता है. Ginger Garlic Soup न सिर्फ शरीर में गर्माहट को बरकरार रखता है, बल्कि ये इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मददगार होता है.

लंच या डिनर के पहले Ginger Garlic Soup को पीने से जहां खुलकर भूख लगती है, वहीं ये सूप स्वाद में भी बेहतरीन होता है. तो आज हम आपको बताएंगे की इस सूप को घर पर कैसे आसानी से तैयार कर सकते हैं. Read More – Video : ये हैं Pt. Pradeep Mishra के कुछ सरल उपाय और टोटके, दुकान पर लग जाएगी ग्राहकों की लाइन बस कर लें यह काम …

सामग्री

मिक्स वेजिटेबल्स – 3 कप
अदरक कद्दूकस – 1 इंच टुकड़ा
लहसुन पुत्थी बारीक कटी – 4
प्याज बारीक कटा – 1/2
गाजर बारीक कटी – 1
शिमला मिर्च कटी – 1/2
स्वीट कॉर्न – 3 टेबलस्पून
पत्तागोभी बारीक कटा – 3 टेबलस्पून
कॉर्न फ्लोर स्लरी – 1/2 कप
हरा प्याज कटा – 2 टेबलस्पून
काली मिर्च कुटी – 1 टी स्पून
तेल – 3-4 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार

विधि

  1. Ginger Garlic Soup बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, गाजर, कैप्सिकम सहित सारी सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर बारीक-बारीक काट लें.
  2. इसके साथ ही अदरक और लहसुन के भी छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. अब एक बर्तन में मिक्स वेजिटेबल्स और 5 कप पानी डाल दें. इसमें आधा चम्मच नमक डालें और गैस पर गर्म करने के लिए रख दें.
  3. सब्जियों को मीडियम आंच पर अपना स्वाद छोड़ने तक उबाल लें. इन्हें कम से कम 15 मिनट उबालें इसके बाद सब्जियों को निकाल दें और सब्जी स्टॉक को एक बर्तन में अलग रख दें. Read More – Deepika-Ranveer 5th Anniversary : ऐसी शुरू हुई थी इनकी Love Story, एक्टर ने बताया कैसी थी पहली मुलाकात …
  4. अब एक पैन में 3 टी स्पून तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें बारीक कटा प्याज, लहसुन और अदरक को डालकर भूनें.
  5. सभी चीजें नरम होने तक सॉटे करें. इसके बाद इसमें स्वीट कॉर्न, आधी शिमला मिर्च और गाजर डालकर भूनें. एक मिनट तक भूनने के बाद इसमें सब्जी स्टॉक को डाल दें. इसे कम से कम 5 मिनट तक उबालें.
  6. इसके बाद इसमें 3 टेबलस्पून पत्ताभोगी मिला दें. फिर कॉर्न फ्लोर स्लरी तैयार करें. इसके लिए एक बाउल में 2 टी स्पून कॉर्न फ्लोर और आधा कप पानी डालकर मिक्स कर दें.
  7. अब तैयार मिश्रण को सूप में डालें और उसे 2 मिनट तक उबाल लें. जब सूप गाढ़ा हो जाए तो उसमें काली मिर्च पाउडर, हरा प्याज और स्वादानुसार नमक डाल दें.
  8. इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद 1 मिनट तक और पकाएं फिर गैस बंद कर दें. आपका टेस्टी और हेल्दी Ginger Garlic Soup बनकर तैयार हो चुका है, इसे खाने से पहले पिएं.