बीते कुछ सालों में पंडित प्रदीप मिश्रा (Pt. Pradeep Mishra) सीहोर वाले टीवी और इंटरनेट पर छाए हुए हैं. उनके बताए हुए उपायों को करने के लिए पूरे देश के मंदिरों में भीड़ लग जाती है. पंडित प्रदीप मिश्रा (Pt. Pradeep Mishra) की कथा को सुनने के लिए पूरे देश से लोग पहुंचते हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय इतने सरल व सटीक होते हैं कि लोग पूजा पाठ में लग जाते हैं. आज हम आपको पंडित प्रदीप मिश्रा के ऐसे ही कुछ उपाय और टोटके के बारे में बताने जा रहे हैं.

बता दें कि प्रदीप मिश्रा (Pt. Pradeep Mishra) सीहोर के रहने वाले हैं. इसलिए लोग इन्हें “सीहोर वाले बाबा” भी कहते हैं. उनकी एक विट्टलेश सेवा समिति है. इस समिति के तहत सीहोर में एक भव्य आश्रम बनाया जा रहा है. प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा सुनाते हैं. उनका उपनाम रघु राम बताया जा रहा है.

कर्जे की मुक्ति के लिए है ये उपाय

पंडित प्रदीप मिश्रा (Pt. Pradeep Mishra) के अनुसार धन संबंधी परेशानी या कर्जे से संबंधी परेशानी से मुक्ति पाने के लिए “वटकेश्वर महादेव ” का स्मरण करें. कर्जा चुक ही नहीं रहा है तो थोड़े दिन वट के वृक्ष के नीचे एक लोटा पानी और उसमे थोड़े पीसे हुए चावल और हल्दी डालकर वटकेश्वर महादेव का स्मरण करे.

कर्ज कब लें और कब न लें ?

  • कर्ज कभी भी मंगलवार को या मंगल के नक्षत्र (चित्रा, मृगा और धनिष्ठा) में न लें. आप जो भी कर्ज लें, उसकी प्रथम किस्त मंगलवार से ही वापस करना प्रारंभ करें.
  • वृषभ, सिंह, वृश्चिक एवं कुंभ में भी कभी कर्ज नहीं लेना चाहिए, वरना चाहकर भी कर्ज अदा नहीं होगा. संभव हो तो चर लग्न (मेष, कर्क, तुला और मकर) में ही कर्ज लें.
  • बुधवार के दिन आप किसी अन्य को कर्ज कभी मत दें अन्यथा वह पैसा डूब सकता है.
  • शास्त्रों में मंगलवार और बुधवार को कर्ज के लेन-देन के लिए निषेध किया है. मंगलवार को कर्ज लेने वाला जीवनभर कर्ज नहीं चुका पाता.
  • मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर ‘ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम:’ मंत्र बोलते हुए मसूर की दाल चढ़ाएं.

बच्चा पढ़ता न हो तो करें ये उपाए

बच्चा पढ़ने में कमजोर होता है. उसके हाथ से बसंत पंचमी वाले दिन 31 सरसों के फूल चढ़ा दिए जाते हैं. तो बच्चा पढ़ने में अब्बल निकल जाता है. उसके बच्चे को कहने की भी जरूरत नहीं है कि पढ़ने बैठ वह खुद ब खुद अपना पढ़ना शुरू कर देता है. बसंत पंचमी वाले दिन में इसकी विशेष महिमा है.

इस उपाए से ठेकेदार को मिलने लगेंगे ठेके

अगर किसी भी ठेकेदार को कोई ठेका नहीं मिल रहा है, तो वह 108 सरसों के फूल लेकर शिवलिंग पर अर्पण कर दे दूधेश्वर महादेव का नाम लेकर तो अवश्य उसे ठेका मिल जाएगा.

बच्चा रोता है तो क्या करें

पंडित प्रदीप मिश्रा (Pt. Pradeep Mishra) के अनुसार कोई बच्चा बहुत रोता है, चिड़चिड़ करता है, सुनता नहीं है तो शिवलिंग पर 5 सोमवार उसके हाथ से शहद चढायें.

नौकरी नहीं लग रही तो करे ये उपाय

लकवे जैसी बड़ी बिमारी इस बैल कि खुर से ठीक हो जाती है

जिनको हाथ पैर में  कंपन होते हो रात में झटके लगते या  कैंसर कि बिमारी हो तो अवश्य

पुराने से पुराने कमर दर्द होगा जड़ से समाप्त

https://youtu.be/bFx1ZTGMz2A

अगर आप साइटिका, स्लिपडिस्क की बिमारी से परेशान है

रोग मुक्ति के लिए उपाय

दुकान पर लग जाएगी ग्राहकों की लाइन कर लो यह उपाय

https://youtu.be/0MsGLm7ZHFg

बड़ी से बड़ी बीमारी करें ठीक बस शिवलिंग पे ये चढ़ा कर

रविवार को करें यह उपाय 50 लाख भी मांगोगे तो मिलेगा