Giriraj Singh on Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद से पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. इस बीच कल शुक्रवार (20 दिसंबर) को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि, जिन्होंने अराजकता फैलाई, वो आज अंबेडकर बनना चाहते हैं. लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, शायद किसी को यह गलतफहमी हो जाएगी कि राहुल गांधी अंबेडकर हो गए. जिस कांग्रेस का डीएनए भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का रहा है, वो उस पाप को कैसे धो पाएगा.
गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला
गिरिराज सिंह ने कहा कि, उन्होंने (राहुल गांधी) तो अराजकता फैलाई है और अब बाबा साहब अंबेडकर बनना चाहते हैं. क्या वो अंबेडकर को इतना छोटा कर देंगे.
उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भारत रत्न दे दिया, लेकिन बाबासाहेब को नहीं दिया. वहीं, अब वे लोग बाबा साहेब अंबेडकर को छोटा कर राहुल गांधी के बराबर करना चाहते हैं. राहुल गांधी की तुलना बाबा साहेब से करना निंदनीय है और इसके लिए उन लोगों को माफी मांगनी चाहिए.
शाह के इस बयान पर मचा है बवाल
गौरतलब है कि बीते दिन संसद में वन नेशन वन इलेक्शन पर हो रही चर्चा के दौरान अमित शाह ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का नाम लेकर विपक्ष पर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि, अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. शाह के इस बयान के बाद पूरे देश समेत बिहार में भी बयानबाजियों का दौर शुरु हो गया है.
ये भी पढ़ें- ‘अंबेडकर हमारे 𝐅𝐚𝐬𝐡𝐢𝐨𝐧 भी, 𝐏𝐚𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 भी’, तेजस्वी यादव की हुंकार, कहा- अगर कोई संघी-भाजपाई बाबा साहेब को गाली देगा तो…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें