Giriraj Singh Attacks Mamta Banerjee: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिहं ने एक बार फिर से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है. दरअसल ममता बनर्जी कल रविवार को मर्शिदाबाद में पीड़ितों से मिलने पहुंची थी. जिसपर तंज कसते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, जब बंगाल में हिंदुओं के अंदर एक आक्रोश की भावना जगी तो 27 दिनों बाद वो उनका हाल-चाल जानने पहुंची हैं.

‘घड़ियाली आंसू बहाने पहुंची मुर्शिदाबाद’

न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, वह वोट और तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि, ममता ने कहा था कि उनके शासन में किसी बांग्लादेशी को नहीं निकाला जाएगा. सिंह ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के घरों पर निशान लगाकर उनकी हत्या की गई और यह सब प्रशासन के संरक्षण में हुआ.

उन्होंने कहा कि, जब बंगाल के हिंदुओं में आक्रोश बढ़ा, तब 27 दिन बाद ममता “घड़ियाली आंसू” बहाने मुर्शिदाबाद पहुंचीं. ममता के शासन में बंगाल में हिंदू असुरक्षित हैं और लोग उनकी नीतियों को समझ चुके हैं. बता दें कि इससे पहले ममता पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था कि वह पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं.

हिंसा में 3 लोगों की हुई थी मौत

दरअसल वक्‍फ संशोधन कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. विपक्ष के नेता भी इसका विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में वक्‍फ संशोधन कानून के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था. उस दौरान बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रर्दशन हिंसक हो गया था. हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे.

प्रदर्शन के दौरान अगजनी और तोड़फोड़

प्रदर्शन के दौरान हालात हद से ज्यादा बेकाबू हो गए. प्रदर्शन की आड़ में उपद्रवियों ने जमकर उत्पता मचाया. इस दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ और अगजनी की गई. मामला जब पश्चिम बंगाल की सरकार और पुलिस से भी नहीं संभल पाया तो स्थिति को संभालने के लिए बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (BSF) को मैदान में उतरना पड़ा. BSF ने स्‍थानीय पुलिस और रैपिड एक्‍शन फोर्स के साथ मिलकर हालात को काबू में किया. फिलहालमुर्शिदाबाद में हालात फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘सरकार को उठाना चाहिए प्रभावी कदम’, पहलगाम हमले पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान, भगवान राम का उदाहरण देते हुए कही ये बात

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें