अजय शास्त्री, बेगूसराय. Giriraj Singh News: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में एक बार फिर से पेश की गई बजट को लेकर केंद्र सरकार की जमकर प्रशंसा की. इस दौरान उन्होनें राजद पर हमला भी बोला. बता दें कि बजट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है, दोनों तरफ से इसे लेकर बयानबाजी जारी है.
बजट पर गिरिराज सिंह का बयान
गिरिराज सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रभावी आर्थिक नीतियों ने भारत को एक ऐतिहासिक बजट प्रदान किया है. बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की जाएगी, किसानों के लिए मखाना बोर्ड का गठन होगा और पटना IIT के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जाएगा. सिंह ने कहा कि, पटना एयरपोर्ट का विस्तार और मिथिलांचल के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अतिरिक्त, बिहार में एक नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट भी स्थापित किया जाएगा.
‘बिहार में आज उजाला ही उजाला है’
गिरिरा सिंह ने आगे कहा कि, लालू-तेजस्वी के राज में बिहार अंधेरे में जीने को मजबूर था. आज हर तरफ उजाला ही उजाला है. आज बजट के माध्यम से केंद्र में करोड़ों की योजना बिहार में दी है. खासकर बेगूसराय को महत्वपूर्ण योजनाओं सुशोभित किया है. यह निश्चित रूप से जनता के नजर में आ गई है और इसका असर आने वाले चुनाव में जनता में भी देखने को मिलेगा.
दिल्ली चुनाव को लेकर कही ये बात
वहीं, दूसरी तरफ आज दिल्ली विधानसभा के मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि, केजरीवाल विधानसभा सीट से ज्यादा की आकलन भी लगा सकते हैं, जो उनकी मेंटालिटी है. लेकिन इस बार जनता दिल्ली में उनको धूल चटकार बीजेपी की सरकार बनाएगी. वहीं, राहुल गांधी के बारे में कहा कि, वे विपक्षों के नेता इसलिए बने हुए हैं, क्योंकि दुनिया में भारत को वह गाली सुनवा सके. उनकी इज्जत आज क्या है? भारत ही नहीं पूरा दुनिया जानता है.
ये भी पढ़ें- मुंगेर पहुंची सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, 440 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें