Bihar News: गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि, बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को अंतरराष्ट्रीय स्तर का संयुक्त राष्ट्र रत्न दिया जाना चाहिए. उन्होंने काम ही ऐसा किया है कि भारत रत्न से काम नहीं चल पाएगा. गौरतल है कि सिंह ने कल बुधवार को सीएम नीतीश के लिए भारत रत्न की मांग की थी.
लालू को मिलना चाहिए विश्व रत्न पुरस्कार
मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘लालू प्रसाद यादव जिन्दगी भर ऐसा काम किया है कि उनको भारत रत्न नहीं बल्कि विश्व रत्न का पुरस्कार मिलना चाहिए. क्योंकि उन्होंने चारा घोटाला, रेल घोटाला, नौकरी के लिए जमीन घोटाला किया. ऐसे कार्यों के लिए भी तो कुछ होना चाहिए. विपक्ष से कहना है कि आपको पुरस्कार यूएनओ से मिलेगा, क्योंकि भ्रष्टाचार की महिमा को विश्व भर में लालू ने पहुंचाया है. इनको देश का रत्न तो नहीं मिल सकता, इन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ का रत्न मिलना चाहिए.
राजद का सिंह पर बड़ा पलटवार
गिरिराज सिंह के इस बयान पर राजद ने पलटवार कया है. सिंह के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए भाई वीरेन्द्र ने कहा कि, ‘भेड़-बकरी और मुर्गा-मछली खाने वाला व्यक्ति आज लालू पर उंगली उठा रहा है. उन्होंने कहा कि, गिरिराज सिंह को समझना होगा कि सात जन्म लेकर भी वो लालू यादव की बराबरी नहीं कर सकते. लालू यादव का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
नीतीश के लिए भारत रत्न की मांग
बता दें कि कल बुधवार को गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग की थी. सिंह के इस मांग पर राजद ने कहा था कि दोनों जगह उनकी ही सरकार है तो किससे मांग रहे हैं. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, भारत रत्न क्या है, नोबेल पुरस्कार की मांग करें. भारत रत्न देना तो आपके ही हाथ में हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें