Giriraj Singh Attacks Congress: पीएम मोदी ने आज शुक्रवार (15 नवंबर) को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जमुई के बल्लोपुर गांव पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यहां भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत की और जनजातीय गौरव दिवस पर एक स्मारक सिक्के और डाक टिकट का अनावरण किया. पीएम ने बिरसा मुंडा के नाम पर डेढ़ सौ रुपये का चांदी का विशेष सिक्का भी जारी किया.
‘हिंदुओं के साथ चल रहा बड़ा साजिश’
पीएम मोदी के जमुई कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, “आज 25,000 करोड़ की योजना की घोषणा की गई, और 6,600 करोड़ की एक और योजना की घोषणा की गई. यह दर्शाता है कि कांग्रेस ने किस तरह आदिवासी समुदाय का ठगने का काम किया है.”
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, “कोई क्या कहता है यह मुझे नहीं मालूम. लेकिन यह सही है कि सनातन समाज एक रहेगा सेफ रहेगा, बटेगा तो कटेगा, जो सिमरी बक्सर के सिमरी थाना से जो वीडियो वायरल हुआ है. ये भारत के लिए केवल बिहार और बक्सर के लिए नहीं ये चेतावनी है कि भारत के हिंदुओ के साथ कितना बड़ा साजिश चल रहा है. जिस पादरी ने यह काम किया है. उस पाखंडी को खोजकर उसे जेल के सखीचों में भेज देना चाहिए.”
ये भी पढ़ें- ‘साकार हो रहा पंडित दीनदयाल का सपना’, जमुई में हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत, वाद्य यंत्र पर आजमाया हाथ
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बिहार के बक्सर जिले में सामूहिक धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जहां, पादरी ने गंगा नदी में ले जाकर महिलाओं के मांग से सिन्दूर को धोया है. मामला सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव की है, जहां 50 से ज्यादा महिलाओं को पादरी इसाई धर्म अपनाने के लिए गंगा नदी के तट पर ले गया और सुहागिन महिलाओं के मांग को गंगा जल से खुद अपने हाथों से धोया और मांग से सिन्दूर हटाने के बाद पादरी ने महिलाओं को गंगा में डूबकी लगवाई.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा के नाम पर जारी किया डाक टिकट और 150 रुपये का विशेष सिक्का
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक