कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले SIR रिपोर्ट को लेकर चुनाव आयोग और विपक्ष के बीच ‘कोल्ड वॉर’ चल रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुला गांधी पर करारा पलटवार किया है। सिंह ने राहुल-तेजस्वी पर झूठ बोलकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।

‘जनता को गुमराह करते हैं राहुल और तेजस्वी’

गिरिराज सिंह ने आज सोमवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए राहुल और तेजस्वी को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस दिए जाने पर कहा कि, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करते हैं। ये एसआईआर पर भी झूठ बोलते हैं और अपने वोटर आईडी पर भी।

उन्होंने आरोप लगाया कि, “ये एक ऐसा संवैधानिक संस्थान है, जिसे भी इन लोगों ने नहीं बख्शा… गाली देने का काम किया। जो अपने आप को भावी मुख्यमंत्री मानते हैं, अगर झूठ बोलकर भ्रम फैलाएंगे तो संस्थान कानूनी कार्रवाई करेगा।”

तेजस्वी ने लगाया था यह आरोप

दरअसल तेजस्वी ने यह आरोप लगाया था कि, आयोग द्वारा जारी वोटर ड्राफ्ट लिस्ट में उनका नाम नहीं है। साथ ही उन्होंने उनका एपिक नंबर बदले जाने का आरोप लगाया था। तेजस्वी के इन आरोपों पर अब आयोग ने नोटिस जारी करते हुए तेजस्वी ने उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए वोटर आईडी कार्ड की मांग की है, ताकि उसकी जांच हो सके. आयोग ने यह भी कहा कि जो EPIC नंबर तेजस्वी यादव ने दिखाया वह वैलिड नहीं है। आयोग ने EPIC कार्ड का विवरण और ओरिजिनल कॉपी की मांग की है. ताकि यह जांच हो सके कि तेजस्वी के दो EPIC नंबर कैसे है?

राहुल के आरोपों को बताया बे बेबुनियाद

वहीं, दूसरी तरफ चुनाव आयोग और राहुल गांधी के बीच चल रहा विवाद शनिवार को और गहरा गया। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों को एक बार फिर खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद बताया। साथ ही, आयोग ने जून में राहुल को लिखा गया एक पत्र जारी करते हुए बताया कि, उन्हें इसका जवाब अभी तक नहीं मिला। आयोग ने राहुल को फिर से न्योता दिया कि वे अपनी शिकायतें लिखित में दें या मुलाकात करें, ताकि सारी बातें साफ़ हो सकें।

ये भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर राजद परिवार ने प्रकट किया शोक, ‘गुरु जी’ की मौत से लालू यादव को पहुंचा गहरा आघात