बेगूसराय। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं क्षेत्र में मस्जिद के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नही है चाहे वह धार्मिक स्थल के पास ही क्यों न हो। मंत्री ने आरोप लगाया कि कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उनके अनुसार शक्ति-प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन का अभियान आगे भी जारी रहेगा और सरकार किसी दबाव में पीछे नहीं हटेगी।

ममता बनर्जी पर सियासी हमला

इस दौरान गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को संरक्षण दे रही है तथा उन्हें नौकरी के अवसर उपलब्ध करा रही है। सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और अवैध तरीके से नौकरी पाने वालों को हटाया जाना चाहिए, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के कारण कार्रवाई नहीं हो रही है।

चौमूं में पथराव के बाद इंटरनेट सेवा बंद

जानकारी के अनुसार चौमूं के कलंदरी मस्जिद क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लोग लंबे समय से परेशान थे। पुलिस कई महीनों से समझाने का प्रयास कर रही थी लेकिन सहमति नहीं बन सकी। शुक्रवार को जब प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की तो कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई।