कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके यहां छापेमारी करने वाला है. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि यह देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. गिरिराज का कहना है कि राहुल गांधी संसद में झूठ बोलने के बाद बाहर भी गलत जानकारी फैला रहे हैं और खुद पर शर्मिंदा हैं.

मीडिया को जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “यह देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी संवैधानिक पद पर विपक्ष के नेता (एलओपी) हैं. सदन के भीतर झूठ बोलने के साथ ही बाहर भी भ्रम फैला रहे हैं. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे बताएं कि कौन अधिकारी उन्हें फोन कर रहा है. वे खुद शर्मिंदा हैं और दुनिया से जाति पूछते हैं. अपनी जाति बचाने के लिए भाग रहे हैं. राहुल से बड़ा विपक्ष का नेता आज तक नहीं हुआ है, जो सदन के भीतर झूठ बोलता है.”

राहुल गांधी ने क्या दावा किया?

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि उन्हें अंदरूनी सूत्रों से जानकारी मिली है कि ED उनके घर छापा मारने वाली है. राहुल ने कहा कि वे ED का इंतजार कर रहे हैं. अपने पोस्ट में राहुल ने लिखा, “जाहिर है कि ‘2 इन 1’ को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा. ED के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है. मैं ED का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं. मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट.”

हमारे पास सीधा स्वर्ग से संदेश है…! प्लाइट लेट होने की सूचना देने इंडिगो ने कुछ ऐसा पोस्ट किया कि भड़के यूजर, सुनाई जमकर खरी-खोटी- Indigo X Post

जातिगत जनगणना की मांग पर गिरिराज सिंह का हमला

राहुल गांधी की जाति को लेकर हो रहे विवाद पर गिरिराज सिंह ने भी कांग्रेस नेता को निशाने पर लिया. गिरिराज ने कहा कि राहुल जातिगत जनगणना की मांग करते हैं, लेकिन अगर कोई उनकी जाति पूछता है और प्रधानमंत्री किसी नेता (अनुराग ठाकुर) का भाषण साझा करते हैं, तो यह विशेषाधिकार हनन के तहत क्यों आना चाहिए. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी, यह अच्छी बात है कि आप जाति आधारित गणना चाहते हैं. आपकी जाति और धर्म क्या है, देश जानना चाहता है.”