रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई जिलों के कांग्रेस अध्यक्ष पर नियुक्तियों को लेकर लोगों में उत्सुकता है. पर सबसे ज़्यादा उत्सुकता रायपुर शहर को लेकर है. कौन होगा रायपुर का नया शहर अध्यक्ष. विकास उपाध्याय या फिर कोई और. विकास उपाध्याय अपना पद बचाने में लगे हुए हैं. कई और नाम है जो सहमति के तौर सामने आ रहे हैं और पीछे जा रहे हैं.

लेकिन दिल्ली के सुत्रों के मुताबिक इस रेस में सबसे आगे गिरीश दुबे हो गए हैं. हालांकि वो कब तक आगे रहते हैं. बनते हैं या बाकि नेताओं की तरह कहीं पीछे रह जाते हैं. ये 3 अक्टूबर तक पता चल पाएगा.

बताया जा रहा है कि गिरीश दुबे भूपेश बघेल की पसंद है. उनके नाम को आगे मेयर प्रमोद दुबे ने बढ़ाया है. जिससे भूपेश बघेल ने सहमति जताई है. हालांकि गिरीश दुबे के नाम पर रायपुर के दूसरे गुटों के नेताओं को भी दिक्कत नहीं होगी. उनकी स्वीकार्यता सभी गुटों में है. हांलाकि इस रेस में शामिल एजाज़ ढेबर, हरदीप बेनीपाल और कन्हैया अग्रवाल भी ज़ोर लगा रहे हैं.

चर्चा है कि 3अक्टूबर को सभी जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा हो जाएगी लेकिन इसी हफ्ते पीआरओ फाइनल नाम प्राधिकरण को भेज देगीं. लेकिन तब तक कांग्रेस के अंदरखाने खूब चर्चाएं हो रही हैं. सभी जिलों से कई नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि इन चर्चाओं का हकीकत से कितना सरोकार है ये नहीं बताया जा सकता लेकिन इन नामों को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं.

चर्चाओं में रायपुर ग्रामीण से नारायण कुर्रे का नाम है. लेकिन इसमें कोई चौंकाने वाला नाम भी आ सकता है. दुर्ग ग्रामीण से ओमी महिलांग का नाम चर्चा में है. जबकि शहर से आरएन वर्मा बने रहेंगे. वर्मा मोतीलाल वोरा के खास हैं. जिन्हें कोई नहीं छेड़ सकता. सरगुजा संभाग पूरी तरह से टीएस सिंहेदव के ज़िम्मे है.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि अजय अग्रवाल को बदला जा सकता है. हांलाकि वे पहले से ही नाराज़ बताए जा रहे हैं. बिलासपुर ग्रामीण से राजेंद्र शुक्ला इस्तीफा दे चुके हैं. उनकी जगह मरवाही विधानसभा के मनोज गुप्ता को लाने की चर्चा है. मनोज गुप्ता के जरिए जूनियर जोगी के इलाके में सेंधमारी की योजना है. धमतरी से पूर्व विधायक लेखराम साहू को जिलाध्यक्ष बनाया जा सकता है. राजनांदगांव से उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार को रिपीट किए जाने की चर्चा है.