रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें तरह-तरह के सवालों से गुजरना पड़ रहा है. सरगुजा के एक गांव की एक स्कूली छात्रा ने तो यह सवाल कर दिया कि हमारी तरह आपको भी गर्मी की छुट्टी मिलती है क्या?

दरअसल मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत मंगलवार को सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा के ग्राम सहनपुर में थे. यहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की. इस दौरान 9वीं में पढ़ने वाली हेमंती यादव ने मासूमियत भरे अंदाज में मुख्यमंत्री से पूछा कि हम लोगों को तो गर्मी की छुट्टी मिल गई है, क्या आपको भी गर्मी की छुट्टी मिलती है? स्कूली छात्रा का सवाल सुनते ही माहौल में ठहाके गूंज गए.

मुख्यमंत्री का जवाब

बालिका के सवाल का मुख्यमंत्री बघेल ने अपने ही तरह से जवाब देते हुए कहा, हम लोगों को छुट्टी नहीं मिलती है. रायपुर में रहे तो बहुत सा काम होता है. आफिस का काम, बहुत सी योजनाएं, बहुत लोग मिलने आते हैं. जब दौरा करने जाओ, अभी दौरा करने निकले हैं, सबसे भेंट मुलाकात कर रहे हैं. शासकीय योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं. जैसे मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं, रेडी फूड मिल रहा है कि नहीं.

योजनाओं का हाल देखने निकले हैं

किसान हैं, उसे राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ मिला या नहीं मिला. पीडीएस दुकान खुलती है या नहीं, खाद्यान्न बराबर मिल रहा है या नहीं. सरकार ने जो योजना बनाई है उसका जमीन स्तर पर क्या हाल है, यह जानना है. लोगों को उसका लाभ मिल रहा है या नहीं. ये सब जानने हम निकले हैं.

इसे भी पढ़ें : पटवारी के मुरीद हुए CM बघेल: मुख्यमंत्री ने की पटवारी के काम की तारीफ, बोले- सारे राजस्व रिकॉर्ड रखते हैं अप टू डेट

सीएम ने पूरी की बच्चों की इच्छा

सीएम ने आगे कहा कि मैं यहां पर आप लोगों से मिलने आया हूं, यह जानने आया हूं कि आपको योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. इसी गांव के बच्चों ने मुख्यमंत्री से खेल सामग्री की भी मांग की. बघेल ने चौपाल में बच्चों की इच्छा पूरी करते हुए उन्हें खेल का सामान दिया.

बच्चों को घुमाएंगे जंगल सफारी

मुख्यमंत्री को बच्चों ने बताया कि वे अभी तक सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं और रायपुर में जंगल सफारी देखने का मन है. इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि आप बच्चों को रायपुर लेकर आइए, हम उन्हें जंगल सफारी घुमाएंगे. इसके साथ ही बच्चों को अपने निवास पर चाय पर भी आमंत्रित करेंगे.