शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के समता कॉलोनी स्थित गोयल अस्पताल में युवती को एक्सपायरी डेट वाला इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत का मामला सामने आया है. युवती बढ़ईपारा की हरने  वाली थी. हल्का सर्दी बुखार की शिकायत के बाद परिजन गोयल अस्पताल लेकर गये थे. जहां इंजेक्शन लगाते ही युवती का शरीर पूरी तरह नीला पड़ गया. जिसके बाद थोड़ी देर में युवती की मौत हो गई.

मामला सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. युवती की मौत से खफा परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने की बात कही. परिजनों का गुस्सा देख अस्पताल में अफरातफरी मच गई.

युवती के परिजनों ने बताया कि युवती का लंबे समय से गोयल अस्पताल में इलाज चल रहा था. हर 21 दिन में इंजेक्शन लगवाने आते थे. आज भी युवती अच्छी हालत में अस्पताल इंजेक्शन लगवाने आयी और पूछते ही कंपाउंडर ने उसे इंजेक्शन लगा दिया. जब युवती की तुरन्त तबियत बिगड़ी और बॉडी नीली पड़ने लगी तो कंपाउंडर तुरन्त अस्पताल से फरार हो गया. फिर सभी डॉक्टर आकर युवती को अलग-अलग इंज्रक्शन लगाने लगे और ऑक्सीजन लगा दिया. फिर 10 मिनट बाद डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की मौत हो गयी है.

रायपुर प्राइवेट हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने सभी प्राइवेट अस्पताल के सदस्यों तुरन्त अपना अस्पताल और क्लीनिक बन्द कर तुरंत गोयल अस्पताल आने को कहा है.

डॉक्टरों का कहना है कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अस्पताल में तोड़फोड़ करना अपराध है. आक्रोशित होकर इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

देखिए वीडियो…  

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tw6ApMXOR7c[/embedyt]