राजधानी के एक निजी स्कूल में वार्षिक उत्सव के लिए रिहर्सल कर रही 12 वर्षीय बच्ची अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसे आनन फानन में अस्पताल में दाखिल कराया गया. यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
रायपुर. राजधानी के राजकुमार कॉलेज में रिहर्सल के दौरान एक बच्ची अचानक बेहोश हो गई, जिसे वहां मौजूद स्कूल के डॉक्टर ने चेक किया, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करने सलाह दी. स्कूल से तत्काल उसे बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.
डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार रिहर्सल के पूर्व बच्ची ने भोजन किया था जिसके बाद अन्य छात्राओं के साथ बच्ची रिहर्सल करने आ गई थी और इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई. उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिससे बच्ची वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ी. फिर आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची को मौत हो गई.
फिलहाल बच्ची का पीएम हो चुका है,जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है डाक्टरों ने मौत की वजह को सांस की नाली में भोजन के फंस जाने को बताया है.
मामले की जानकारी देते हुए आजाद चौक थाना प्रभारी दीपेश जयसवाल ने बताया की बच्ची अघीलाबाद तेलंगाना की रहने वाली थी. राजकुमार कॉलेज के कैम्पस में बच्ची रहती थी. पढ़ाई के लिए उसके परिजनों ने उसे यहां भर्ती करवाया था. बच्ची के परिजन अघीलाबाद में रहते थे. घटना की सूचना मिलते ही बच्ची के परिजन वहा पहुंच गए थे.
इसे भी पढ़ें :
- आवास योजना फर्जीवाड़े में बीडीओ पर FIR दर्ज कराने के आदेश से पलटा पदाधिकारी, कहा- कंफ्यूजन की वजह से…
- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 स्टार गेंदबाज
- Free, Free, Free! अब महिलाओं को मुफ्त में ठहरने और भोजन की मिलेगी सुविधा, सरकार शुरु करने जा रही ये नई योजना
- भारत भूषण आशु के खिलाफ 2 एफआईआर रद्द, जानिए कौन-कौन से मामले अभी लंबित हैं
- पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर LNIPE में लगाया जाएगा तीन दिवसीय हेल्थ कैंप, एम्स के 22 डॉक्टर देंगे निशुल्क सेवाएं